भारत का भूगोल Hand Notes for REET 2020
नमस्कार प्रतिभागियों।
Reet Exam की Vacancy बहुत ही जल्दी जारी होने वाली है ऐसे में हमारे पास बिलकुल कम समय बचा है और पाठ्यक्रम इतना विस्तृत की केवल एक बार अध्धयन करने में तीन महीने से ज्यादा समय लग जाता है । इस तयारी में हमे RBSE, NCERT व अन्य कई गाइड व बुक्स पढ़नी होती है, इतने कम समय में इतना सारा मैटर पढ़ना नामुमकिन है।
आपकी सुविधा के लिए चार पांच महीने की कड़ी मेहनत से मैंने REET EXAM 2020 के SST LEVEL 2 के संपूर्ण SYLLABUS के HAND NOTES तैयार किया है जिसमे मैंने NCERT, RBSE कौचिंग NOTES व अन्य प्रामाणिक पुस्तकों का संकलन किया है। इसी कड़ी में अभी मैं भारत के भूगोल की HAND NOTES E-BOOK प्रस्तुत कर रहा हूं।
भारत का भूगोल E-BOOK में शामिल TOPICS:-
★ भारत की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार
★भारत के भौतिक प्रदेश
★भारत की जलवायु
★भारत की बहू उद्धेश्य परियोजनाएं
★परिवहन
★भारत में उद्धोग
★भारत की प्राकृतिक वनस्पति व वन्य जीव
★भारत की कृषि
★संसाधन के प्रकार व संरक्षण
★मृदा संसाधन
इन सभी टॉपिक्स को मैप, ट्रिक्स व आरेखों के माध्यम से सिमित शब्दों में परंतु अर्थपूर्ण ढंग से समझाया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No use un necessary keywords.