Breaking

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

राजस्थान के सभी तालाब व बावड़िये

 राजस्थान के सभी तालाब एवं बावड़ियें

बावड़ी राजस्थान के जल संरक्षण का परंपरागत स्रोत रहा है आज अपन राजस्थान के अंदर सभी बावड़ी व उनके स्थान के बारे में चर्चा करेंगे:- 

 



चांद बावड़ी - आभानेरी (दौसा)
रानी जी की बावड़ी - बूंदी
बावल देवी की बावड़ी - बूंदी 
सेठ जी का चौक - बूंदी
काकी जी की बावड़ी - इंदरगढ़ (बूंदी)
नौ चौकी बावड़ी - राजसमंद
त्रिमुखी बावड़ी - उदयपुर
वीरू पुरी बावड़ी - उदयपुर
एक चट्टान बावड़ी या रावण की चंवरी - मंडोर (जोधपुर) मेड़तणी जी की बावड़ी - झुंझुनू
नौलखा बावड़ी - डूंगरपुर
चमना बावड़ी - भीलवाड़ा
लवाण की बावड़ी या डकनिया की बावड़ी - लवाण (दौसा) नादर जी की बावड़ी - जोधपुर 
बीकाजी की बावड़ी - अजमेर
जच्चा की बावड़ी - हिंडौन सिटी (नागौर)
राजा जी की बावड़ी - बारा
नादर गोश्त की बावड़ी - बूंदी
रंडी की बावड़ी - बूंदी 
गुलाब की बावड़ी - बूंदी
सूर्य कुंड - चित्तौड़गढ़ 
मांझी की बावड़ी - आमेर
रसालू की बावड़ी - दौसा
बिनोता की बावड़ी - सादड़ी (भीलवाड़ा)
खातण की बावड़ी - चित्तौड़गढ़ 
पनराय के बावड़ी - जोधपुर
तापी की बावड़ी - जोधपुर
तुवर जी की बावड़ी - जोधपुर
नारायणी माता कुंड - अलवर
ताल वृक्ष बावड़ी - सरिस्का (अलवर)
अनारकली की बावड़ी - बूंदी
धाबाई जी या धाय कुंड - बूंदी
भोपन का कुआं - कैथून (कोटा)
नागर सागर कुंड - बूंदी 
गंगोद भेद कुंड - आहड़ (उदयपुर)
पन्ना मीना की बावड़ी - आमेर
झाझी रामपुरा का कुंड - बसवा (दौसा)
आलूदा का बूबानिया कुंड - लालसोट (दौसा)
चार घोड़ों की बावड़ी - जोबनेर भाई
बाई जी की बावड़ी - बनेड़ा (भीलवाड़ा)
गौमुख कुंड - चितौड़गढ़
लाभु जी कटला की बावड़ी - बीकानेर


तालाब

वर्षा जल संग्रहण हेतु खोदे के वृहद् जलकुंड को तालाब कहते हैं
राजस्थान में सर्वाधिक तालाब भीलवाड़ा जिले में है राजस्थान के प्रमुख तालाब और उनका स्थान निम्न प्रकार है
बाड़ी का तालाब -मेवाड़
पदम सागर तालाब - जोधपुर
फुल सागर - बूंदी
लाखो लाव तालाब - मारवाड़ मूंडवा (नागौर)
नवल सागर - बूंदी
ज्ञान तालाब - मारवाड़ मूंडवा (नागौर)
डग सागर तालाब - झालावाड़ तालाब 
सुंदरगढ़ तालाब - बूंदी
प्रार्थना का जोहड़ या रानी सागर तालाब - जोधपुर
गुलाब सागर - जोधपुर
समस्त तालाब - झुंझुनू
लंबी बावड़ी - धौलपुर
नवलखा तालाब बारां
पुष्कर सागर बारां
अजीत सागर - खेतड़ी (झुंझुनू)
माला की तलाई बारां
कल्याण सागर - जोधपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

No use un necessary keywords.