राजस्थान के झील बावड़ी, तालाब, सागर से सम्बंधित सभी प्रश्न
1. राजपुताना में बावड़ी के लिए अलग से कौनसा होता था ?
बावड़ीखाना
इमारतख़ाना
जलविभाग
भूविभाग
2. विश्व कि सबसे गहरी बावड़ी कौनसी है
रानीजी की बावड़ी (बूंदी )
भवालदेवी बावड़ी
चाँद बावड़ी
खातन की बावड़ी
राजस्थान के जल स्रोत व संग्रहण
3. गैप सागर झील किस जिले में स्थित है
बांसवाड़ा
जालोर
जैसलमेर
डूंगरपुर
4. इंग्लैंड महारानी मेरी की दिसंबर 1911 की भारत यात्रा के स्मरण में क्वीन मेरी जनाना घाट का निर्माण कहाँ किया गया ?
पिछौला झील में
नक्की झील में
पुष्कर झील में
आना सागर
5. बाटाडू का कुआ कहाँ स्थित है ?
जोधपुर
बारां
जैसलमेर
बाड़मेर
6. चाँद कुंवरी द्वारा निर्मित चाँद बावड़ी कहाँ स्थित है ?
दौसा
जोधपुर
जयपुर
गंगानगर
7. रावण की चंवरी नाम से प्रसिद्ध एक चट्टान बावड़ी स्थित है ?
आमेर (जयपुर )
कैथून (कोटा )
मंडोर (जोधपुर )
बूंदी
8. अँधेरी व उजाली दो लघु प्रवेश द्वार किस बावड़ी के है ?
चाँद बावड़ी दौसा
काकी जी की बावड़ी
अनरकाली की बावड़ी
तपी बावड़ी
9. निम्न में से कौनसी बावड़ी का निर्माण अंग्रेजी के एल आकर में किया गया है ?
नौ चौकी बावड़ी
भावल देवी बावड़ी
राजसमंद झील
सांभर झील
10. शेखावाटी के पक्के कुओ को क्या कहा जाता है ?
नाडा
जोहड़
बावड़ी
टाँका
11. निम्न में कौनसी झील खारे पानी की हैं ?
आनासागर
नावां
स्वरूपसागर
मोतीझील
12. राजस्थान की सर्वोत्तम नमक उत्पादक झील कौनसी है ?
कावोद
सांभर
रेवासा
पचपदरा
13. निम्न में से कौनसी झील खारे पानी की नहीं है ?
बालसमंद
कावोद
कछोर
बाप
14. कपिल मुन्नी का आश्रम किस झील के किनारे है ?
लूणकरणसर
पुष्कर
कोलायत
पिथनपुरी
15. वर्तमान समय की राजस्थान की सबसे प्रदूषित झील कौनसी है ?
जयसमंद झील
पुष्कर झील
नक्की झील
पंचपदरा
16. किस झील के किनारे घेवर गुर्जर महिला द्वारा जीवित समाधी ली गई ?
आनासागर के
फायसागर के
नक्की झील के
राजसमंद झील के
17. वर्षा जल के संग्रहण के लिए टाँके के चारो ओर निर्मित गोल या चौकोर स्थल क्या कहलाता है ?
कुण्ड
आगोर
कुई
खड़ीन
18. किस झील में गिरने के बाद आयड़ नदी का नाम बेडच हो जाता है ?
उदयसागर झील
पिछौला झील
जयसमंद झील
फतेहसागर झील
19. किस झील को ढेबर झीलके नाम से भी जाना जाता है ?
साम्भर झील को
राजसमंद झील को
पुष्कर झील को
जयसमंद झील को
20. रण्डी की बावड़ी कहाँ स्थित है ?
बारां
अलवर
बूंदी
चितौड़गढ़
21. भोपन का कुआ किस जिले में है ?
झालावाड़
कोटा
अलवर
झुंझुनू
22. कुआ खोदने वाले को क्या कहा जाता है ?
चेजारा
खोदारा
कामदार
किणिया
23. तीनो तरफ दीवार बनाकर जल संग्रहण पद्धति को किस नाम से जाना जाता है ?
खड़ीन
नाडा
जोहड़
बावड़ी
24. खड़ीन सर्वाधिक किस झीले में है ?
बाड़मेर में
जैसलमेर में
जोधपुर में
सीकर में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No use un necessary keywords.