राजस्थान के संत व सम्प्रदाय अतिमहत्वपुर्ण प्रश्नोत्तर
दादू पंथ की कितनी शाखाएं हैं
4
8
12
6
संत मावजी का संबंध किस जिले से हैं
अलवर
डूंगरपुर
जयपुर
नागौर
अखलिया संप्रदाय की स्थापना किसने की
चरणदास
संत दास
लाल गिरी
भोलेनाथ
मीरा ने अपना अंतिम समय किस स्थान पर
बिताया
चित्तौड़
मेड़ता
द्वारिका
पाली
संत पीपा के अनुसार मोक्ष का साधन है
भक्ति
ध्यान
मोक्ष
साधना
पाप
राजस्थान में उँदरियां पंथ किन में प्रचलित
है
गरासिया
गरासिया
मीणा
भील
डामोर
तेरापंथ संप्रदाय किस धर्म से जुड़ा है
हिंदू
जैन
सिख
बौद्ध
दादू पंथ की मुख्य गद्दी कहां स्थित है
अजमेर
तिलवाड़ा
नारायणा
शाहपुरा
जसनाथी संप्रदाय की उत्पत्ति किस राज्य
में हुई
जोधपुर
बीकानेर
जयपुर
भरतपुर
राजस्थान का उत्तर तोतापरी कहलाता है
मंडोर
भीनमाल
गलता
आबु
राजस्थान में शैव को मानने वाली रियासत
कौन सी है
जयपुर
जोधपुर
जैसलमेर
बीकानेर
जांभोजी के अनुयाई किस रूप में जाने
जाते हैं
नाथपंथी
राम स्नेही
बिश्नोई
निंबार्क
सन्यासियों के सुल्तान के उपनाम से किसे
जाना जाता है
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
हमीदुद्दीन नागौरी
गुलाम खान
कादरी मियां
संत जांभोजी का जन्म स्थान कौन से जिले
में है
नागौर
बीकानेर
बाड़मेर
जालौर
जयवंता बाई निम्न में से किस की माता का
नाम था
महाराणा प्रताप
उदय सिंह
सवाई जयसिंह
राणा कुंभा
पन्नाधाय थी
गुर्जर
मीणा
राजपूत
भील
नन्ही भक्तन जिसने महर्षि दयानंद
सरस्वती को विष देकर मार दिया था वह मारवाड़ के किस शासक की प्रीत पात्री थी
जसवंत सिंह द्वितीय
अमर सिंह
गज सिंह
मालदेव
हाड़ी रानी जिसने सेनानी के रूप में
अपना सिर दे दिया था उसका नाम क्या था
कर्णावती
सहल कंवर
सम्मान बाई
रंग देवी
किसे बागड़ की मीरा के नाम से जाना जाता
है
संत गवरी बाई
संत समान बाइ
संत सहजोबाई
संत दया बाई
रुक्मणी मंगल नामक रचना किसके द्वारा
लिखी गई
मीराबाई
नरसी दास
कर्मा बाई
कन्हैया लाल
गोरख माल्या स्थान किससे संबंधित है
जांभोजी
जसनाथ जी
परशुराम
दादू दयाल
निम्न में से किस संत को पर्यावरण
वैज्ञानिक के नाम से भी जाना जाता है
जसनाथ जी
रामदेव जी
पाबूजी
जांभोजी
राजस्थान में भक्ति आंदोलन फैलाने वाले
संत थे
नानक
निंबार्क
सूरदास
दादू
दादू पंथ का अधिकांश साहित्य किस बोली
में लिपिबद्ध है
मेवाड़ी
मेवाती
वागडी
ढूंढाडी
संत भूरी बाई अलख का कार्यक्षेत्र था
मारवाड़
गोडवाड़
मेवाड़
वागड़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
No use un necessary keywords.