शनिवार, 16 मई 2020

राजस्थान के मेले त्यौहार लोकदेवता व लोकदेवियां MCQ

राजस्थान के मेले त्यौहार लोकदेवता व लोकदेवियां प्रश्नोत्तर 

राजस्थान महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान 

REET 2020, BSTC, PTET, PATWAR, GROUP D, CONSTABLE, PSI GK



1.निम्नलिखित में से निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए
बेणेश्वर मेला डूंगरपुर
गौतमेश्वर का मेला सिरोही
मरू महोत्सव बाड़मेर
बादशाह का मेला ब्यावर

2.फूलडोल उत्सव मनाया जाता है
वल्लभ पंत द्वारा
परनामी पंत द्वारा
सतनामी पंथ द्वारा
राम स्नेही पंत द्वारा


3.राजस्थान में गधों का मेला कहां भरता है
धौलपुर
दोसा
बाड़मेर
जयपुर

4.निम्न में से कौन सा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है
 श्री महावीर जी मेला
बाणगंगा मेला
कैला देवी मेला
कर्णी माता मेला
5.राजस्थान का प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है
फाल्गुन
माह
आषाढ़
पोस

6.सेवाडिया पशु मेला का आयोजन होता है
रानीवाड़ा
जालौर
महावीर जी
सालासर सुजानगढ़

7.छोटी तीज का त्योहार किस महीने में मनाया जाता है
भाद्रपद
फाल्गुन
चैत्र
श्रावण

8.खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है
गणगौर
होली
दशहरा
तीज


9.सिंधी समाज का बास्योड़ा किस महीने में मनाया जाता है
भाद्रपद कृष्ण सप्तमी
भाद्रपद शुक्ला सप्तमी
 चैत्र कृष्णा सप्तमी
 फाल्गुन शुक्ला सप्तमी

10.बौद्ध पूर्णिमा किस माह की पूर्णिमा होती है
चेत्र
कार्तिक
वैशाख
श्रावण
11.नरहड़ की दरगाह का मेला किस जिले में पड़ता है
जयपुर
टोंक
अजमेर
झुंझुनू

12.किस धर्म में पर्यूषण पर्व महापर्व के रूप में मनाया जाता है
हिंदू
सिख
बौद्ध
जैन

13.गलियाकोट का उर्स डूंगरपुर किस नदी के किनारे आयोजित होता है
चंबल
माही
बनास
कांतली

14.राजस्थान में कौन सा पर्व है नई फसल के स्वागत का अवसर होता है
गणगौर
आखा तीज
दीपावली
कृष्णाष्टमी

15.मुस्लिम समाज में किस त्यौहार को कुर्बानी के रूप में मनाया जाता है
ईद-उल-जुहा
मोहर्रम
ईद उल फितर
शबे बरात

16.सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल को किसका अवतार माना जाता है
ब्रह्मा का
विष्णु का
पाबूजी का
शिव जी का

17.ब्यावर के अलावा बादशाह मेला राजस्थान में किस जिले में आयोजित होता है
जोधपुर
जयपुर
जालौर
पाली



18..घोटिया अंबा मेला भरता है
डूंगरपुर
सिरोही
बांसवाड़ा
कोटा

19.पुष्कर का मेला किस तिथि को को पड़ता है
कार्तिक अमावस्या
कार्तिक पूर्णिमा
फाल्गुन पंचमी
आसुस पूर्णिमा

20.राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र शुक्ल पंचमी को गुलाबी गणगोर मनाई जाती है
नाथद्वारा
उदयपुर
बूंदी
जोधपुर

21.कपिल मुनि मेला लगता है
गोगामेडी में
कोलायत में
मुकाम में
देशनोक में

22.मुकाम में किस देवता का मेला भरता है
रामदेव जी का
पाबूजी का
जांभोजी का
गोगाजी का

23.राजस्थान के कौन से लोक देवता जाहर पीर के नाम से प्रसिद्ध है
पाबूजी
हड़बूजी
मामाजी
गोगाजी

24.पाबूजी की पत्नी का क्या नाम था
कैलम दे
नेतल दे
सुप्यारदे
कामलादे


25.रामदेव जी के मेघवाल भक्तजनों को क्या कहते हैं
भगत 
पुजारी
देवटा
रिखिया

26.पाबूजी को किसका किसका अवतार माना जाता है
लक्ष्मण का
राम का
भरत का
विष्णु का

27.लोक देवी जीण माता मंदिर कहां स्थित है
जालौर
भीलवाड़ा
सीकर
करौली

28.राजस्थान के लोक साहित्य में किस देवी देवता का गीत सबसे लंबा है
जीण माता
आई माता
मल्लिनाथ जी
रामदेव जी

29.रामसापीर के नाम से प्रसिद्ध संत का सही नाम क्या है
मेजर राम सिंह
बाबा रामदेव
रामचंद्र
कबीर दास


CLICK BELOW FOR DOWNLOAD THIS PDF

30.सुगन चिड़ी को किस लोक माता का स्वरूप माना जाता है
शीतला माता
नागणेची माता
आयड़ माता
स्वांगिया माता


31.आशापुरा देवी किस वंश की कुलदेवी है
चौहान
राठौड़
खींची
गोहिल

32.राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है
पाबूजी
देवनारायण जी
गोगा जी
हड़बूजी

33.आदिवासियों की देवी है
सुराणा माता
बरबड़ी माता
कंठेसरी माता
रतासर माता


34.सांभर झील में निम्न में से किस देवी का मंदिर स्थित है
कुंजल माता
शीला देवी
शाकंभरी माता
महोदरी माता

35.राजसमंद झील में किस लोक देवी का मंदिर स्थित है
आवड़ माता
घेवर माता
जीण माता
शाकंभरी माता

36.भूरिया बाबा कौन सी जनजाति के आराध्य देवता है
भीलों के
मीणाओं के
गरासियों के
कायस्थों के

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

No use un necessary keywords.