Psychology complete Hand Notes for REET exam 2020
नमस्कार मित्रों
स्वागत है Udaan Study Rajasthan के online education plateform पर।
आज हम बात करेंगे शिक्षा मनोविज्ञान रीट परीक्षा 2020 के संदर्भ में
साइकोलॉजी के संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित मेरे द्वारा तैयार किए गए हैंड नोट्स प्रस्तुत कर रहा हूं इन नोट्स में NCERT, RBSE व सुप्रसिद्ध कोचिंग क्लासेज के नोट्स को शामिल किया गया है। यह नोट्स इस प्रकार से तैयार किए गए हैं कि प्रत्येक परीक्षार्थी के त्वरित दिमाग के अंदर छाप छोड़ दें इसमें यथा उचित सारणी, आरेख, व कहानियों का भी प्रयोग किया गया है। यह नोट्स शिक्षा मनोविज्ञान के पाठ्यक्रम के प्रत्येक प्रकरण को क्रम वाइज प्रस्तुत करते हैं। यह लगभग तीन चार महीने की मेहनत के बाद में तैयार किए गए यदि इनको कोई भी प्रतिभागी गहनता से पढ़ लेगा व समझ लेगा तो उनकी सफलता निश्चित है, क्योंकि इसमें अनावश्यक शब्दों को शामिल नहीं करते हुए सरल वह सहज भाषा का प्रयोग किया गया है और यह नोट्स पढ़ने के बाद में आपको किसी भी तरह की अन्य गाइड या बुक पढ़ने की आवश्यकता नहीं रहेगी, क्योंकि इसमें पहले से ही प्रमाणिक पुस्तकों व प्रमाणिक तथ्यों को शामिल कर दिया गया है।
रीट में हर बार साइकोलॉजी के कारण ज्यादातर प्रतिभागियों का चयन नहीं होता है इसकी वजह है उनको उचित मैटर नहीं मिलना, साइकोलॉजी को हमेशा समझा जाता है हटा नहीं जाता है अतः मैंने इसको समझने के तरीके से ही तैयार किया है यदि आप मेरे द्वारा तैयार REET EXAM 2020 PSYCHOLOGY के संपूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित HAND NOTES प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए DOWNLOAD NOW बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
udaanstudyrajasthan है आपके साथ
नीचे कुछ फोटोस में मेरे नोट्स के प्रतिरूप प्रस्तुत कर रहा हूं।
अच्छे परिणाम के लिए यदि किसी भी पीडीएफ या E-BOOK को कॉपी करवा कर पढें। कॉपी पढ़ने में भी सहजता प्रदान करता है।
तो अब देर किस बात की क्लिक कीजिए नीचे बटन पर और अभी प्राप्त कीजिए विशेष रीट परीक्षा के लिए तैयार किए गए इन नोटों को और अपनी तैयारी को कीजिए और मजबूत
धन्यवाद.......।।